GSTN ने GSTR-1 की निल फाइलिंग के लिए शुरु की SMS सुविधा, ऐसे भेजें मैसेज

नई दिल्ली : माल एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन)ने एसएमएस के ज़रिएजीएसटीआर-1 की निल फाइलिंग की सुविधा शुरू कर दी है। इससे लगभग 12 लाख टैक्सपेयर्स लाभान्वित होंगे जो अब जीएसटी पोर्टल पर लॉगिन किए बिना अपना रिटर्न फ़ाइल कर सकते हैं। हालांकि, पोर्टल पर रिटर्न फाइल करने की सुविधा पहले की ही तरहजारी रहेगी। फॉर्म जीएसटीआर-1 के लिए निल रिटर्न मासिक और त्रैमासिक आधार पर फ़ाइल किया जा सकता है। यह एक महीने के भीतर जीएसटीएन की ओर से टैक्सपेयर्स कोदी गई दूसरी बड़ी सुविधा है। इससे पहले 8 जून 2020 को एसएमएस से निल जीएसटीआर-3बीरिटर्न फ़ाइल करने की सुविधा प्रदान की जा चुकी है।

  • टैक्सपेयर्ससेनिर्धारित प्रारूप में एसएमएस भेजने की अपील की.
  • 12 लाख टैक्सपेयर्सहोंगे लाभान्वित.
  • एसएमएस के जरिए जीएसटीआर-3बी फाइल करने की सुविधा पहले ही दी जा चुकी है.
  • सुविधा का लाभ उठाने के लिए निर्धारित प्रारूप में एसएमएस भेजना ज़रूरी : जीएसटीएन

एसएमएस के जरिए निल जीएसटीआर-1 कैसे फाइल करें

टैक्सपेयर को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से NIL<space>R1<space>15 Digit GSTIN<space>MMYYYYफॉर्मेट में टैक्स पीरियड टाइप कर 14409 पर एसएमएस भेजना होगा। उदाहरण के लिए, अप्रैल 2020 का रिटर्न फ़ाइल करने के लिए, GSTIN 09AXXXXXXXXXXZC वाले टैक्सपेयर को NIL R1 09AXXXXXXXXXXZC 042020 टाइप कर 14409 पर भेजना होगा। यदि कोई टैक्सपेयर तिमाही रिटर्न फाइल करता है, तो उसे तिमाही के अंतिम महीने को टैक्स पीरियड में लिखना होगा। उदाहरण के लिए,उसे अप्रैल-जून 2020 तिमाही के निल जीएसटीआर-1 रिटर्न के लिए NIL R1 09AXXXXXXXXXXXZ 062020 लिखकर 14409 पर एसएमएस भेजना होगा।

• एसएमएस भेजने के बाद, टैक्सपेयर को एसएमएस के ज़रिए 6 अंकों का वेरिफिकेशन कोड प्राप्त होगा। टैक्सपेयर को एक और एसएमएस CNF<space>R1<space>06 अंकों का वेरिफिकेशन कोड टाइप करके 14409 पर भेजना होगा। उदाहरण के लिए यदि प्राप्त वेरिफिकेशन कोड 782503 है तो14409 पर यह मैसेज भेजना होगा: CNF R1 782503

• टैक्सपेयर को इसके बाद एप्लिकेशन रेफरेंस नंबर (एआरएन) के साथ एक मैसेज प्राप्त होगा, जो दर्शाएगा कि जीएसटीआर-1 की निल फाइलिंग सफल रही है। फ़ाइल किए गए रिटर्न एप्लिकेशन के स्टेटस को जीएसटी पोर्टल पर जीएसटीआईएन एकाउंट में लॉग इन करके और Services>Returns>Track Return Status पर नेविगेट करके ट्रैक किया जा सकता है। फॉर्म जीएसटीआर-3बी की निल फाइलिंग भी ऊपर दिए गए निर्देशों के अनुसार की जा सकती है। बस,वहां R1 के बजाय 3बी लिखकर मैसेज भेजना होता है।

इस पहल को लेकर जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) के सीईओ श्री प्रकाश कुमार ने कहा कि, “हम टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए टैक्स फ़ाइलिंग प्रक्रिया को अधिक से अधिक सरल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। हमारी कोशिश है कि टैक्सपेयर्स रिटर्न फाइल करने जैसी बुनियादी टैक्स गतिविधियां स्वयं पूरा करने में सक्षम हो सकें।निल फाइलिंग के मामलों में टाइप करते और एसएमएस भेजते समय कुछ सामान्य गलतियां देखी गई हैं जिसके कारण कई टैक्सपेयरों की निल फाइलिंग नहीं हो पाती है। हम टैक्सपेयर्स से अपील करते हैं कि वे एसएमसएस सुविधा का लाभ उठाने के लिए निर्धारित प्रारूप में ही निल फाइलिंग का एसएमसएस भेजें।”

जीएसटीआर-1 की निल फाइलिंग का सही प्रारूप है: NIL<space>R1<space>15 Digit GSTIN<space>MMYYYY फ़ार्मेट में टैक्स पीरियड। उदाहरण के लिए: NIL R1 09AXXXXXXXXXZZC 062020. यदि एसएमएस का क्रम अपूर्ण या गलत है या प्रारूप के अनुसार नहीं हैतो फ़ाइलिंगसफल नहीं होगी।

निल फॉर्म जीएसटीआर-1 की फाइलिंग,जिस माह या तिमाही के लिए रिटर्न फ़ाइल किया जा रहा है,उसके अगले महीने की 1 तारीख को या उसके बाद कभी भी की जा सकती है। उदाहरण के लिए, जून 2020 के महीने के लिएनिल रिटर्न 1 जुलाई 2020 को या उसके बादफ़ाइल किया जा सकता है। अप्रैल-जून 2020 तिमाही के लिए भी इसे 1 जुलाई 2020 को या उसके बाद फ़ाइल किया जा सकता है। जीएसटीआर-1रिटर्न फ़ाइल करने की पात्रता और प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी जीएसटीआर पोर्टल www.gst.gov.in के हेल्प सेक्शन में प्राप्त की जा सकती है।

जीएसटीएन के बारे में:
गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स नेटवर्क (जीएसटीएन) एक सेक्शन 8 (नई कंपनियों के अधिनियम के तहत है, इस सेक्शन के तहत नॉट फॉर प्रॉफ़िट कंपनी अधीन है), गैर-सरकारी, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। मार्च 2013 में स्थापित, कंपनी को मुख्य रूप से केंद्र और राज्य सरकारों, टैक्सपेयर्सओं और अन्य हितधारकों को माल और सेवा कर (जीएसटी) के कार्यान्वयन के लिए आईटी अवसंरचना और सेवाएं प्रदान करने के लिए स्थापित
[7:13 PM, 7/1/2020] Anurag Bhatt (Football): GSTN Hindi Release_जीएसटीएन ने जीएसटीआर-1 के निल फाइलिंग के लिए एसएमएस सुविधा शुरू की, टैक्सपेयर्स को निर्धारित प्रारूप में एसएमएस भेजने की भी अपील की.

शेयर करें !
posted on : July 2, 2020 4:31 am
error: Content is protected !!