BIG NEWS :अब होगा Corona पर प्रहार, DGCI एक साथ दो वैक्सीन को दी मंजूरी

नई दिल्ली: कोरोना से लड़ने के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने बड़ा एलान किया है। DGCI ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। अब ये वैक्सीन देश के नागरिकों को दी जाएगी।

इससे पहले एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने इन दोनों वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी और इसके इस्तेमाल की अनुमित के लिए डीसीजीआई से सिफारिश की थी, जिस पर आज मुहर लग गई है। एक्सपर्ट कमेटी ने दो वैक्सीन के बारे में जानकारी दी। अब देश में कोविशील्ड और कोवैैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है। इन दोनों वैक्सीन की दो-दो डोज मरीजों को दी जाएंगी।

शेयर करें !
posted on : January 3, 2021 6:07 am
error: Content is protected !!