उत्तराखंड में कोरोना का कहर: 389 नये मामलों के साथ आंकड़ा 10 हजार पार, 10 दिन में 54 मौतें

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज प्रदेशभर में कोरोना के 389 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा 10 हज़ार पार पहुँच गया है।

आज अल्मोड़ा से 6, चमोली से 6, चंपावत में 3, देहरादून से 41, हरिद्वार में 178, पिथौरागढ़ से 10, नैनीताल में 25, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी से 7, उधमसिंह नगर से 110 और उत्तरकाशी से 2 मामले सामने आए हैं।

इसके बाद प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 10,021 हो गया है। इनमे से 6,301 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 134 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में इस समय 3,547 सक्रिय मरीज हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।

उत्तराखंड में अगस्त के महीने में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 31 जुलाई तक 80 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 10 अगस्त को जारी रिपोर्ट में 134 तक आंकड़ा पहुँच गया। यानि अगस्त माह में इन 10 दिनों में ही 54 लोगों की जान गई है।

शेयर करें !
posted on : August 10, 2020 3:24 pm
error: Content is protected !!