बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज 56 कोरोना पॉजिटिव, कुल 1411 पहुंचा आंकड़ा

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज रविवार शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में फिर 31 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं। इससे पहले दोपहर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 25 नए मामले सामने आये। इस तरह आज कुल 56 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।

शाम को कुल 31 में से 5 देहरादून में, 1 हरिद्वार में और 25 मामले टिहरी में सामने आए हैं।

इसके बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) में अब तक कोरोना (Corona virus) के कुल मामले 1411 हो गये हैं। इनमे से अब तक कुल 714 मरीज ठीक हो चुके हैं। 6 मरीज प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुल 13 लोगों में से 9 संक्रमितों की मौत कोरोना से नहीं हुई, बल्कि अन्य कारणों से हुई है। एक मामले में मौत का कारण निर्धारित नहीं किया जा सका। वहीं तीन अन्य संक्रमित के मौत के कारणों की जाँच रिपोर्ट आनी बाकी है।

शेयर करें !
posted on : June 8, 2020 3:58 pm
error: Content is protected !!