उत्तराखंड: आज मिले 462 कोरोना संक्रमित, 14 मौतें; पिछले 10 दिन में 123 मौतें

देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 462 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 412 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया। रिकवरी रेट 84.67 फीसदी है। प्रदेश में अब भी 13,947 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जबकि, आज 18 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत भी हुई है, हालाँकि ये सभी अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे। अक्टूबर माह के 10 दिनों में ही अब तक 123 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है।

आज अल्मोड़ा में 06 बागेश्वर में 14, चमोली 27, चम्पावत में 09, देहरादून 167, हरिद्वार 62, नैनीताल 56, पौड़ी 10, पिथौरागढ़ 09, रुद्रप्रयाग 06,  टिहरी 16, ऊधमसिंह नगर 63 और उत्तरकाशी में 17 ने मामले सामने आए हैं।

इसके बाद प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 54,525 तक जा पहुंचा है। इनमे से 46,186 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 734 लोगों की मौत हो चुकी है। 284 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 7,321 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
शेयर करें !
posted on : October 10, 2020 3:31 pm
error: Content is protected !!