मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा, फिर भी नहीं बनी सड़क, विधायक ने दिए निर्माण शुरू करने के निर्देश

देहरादून: नौगांव विकास खंड के खनेड़ा गांव के लिए मुख्यमंत्री घोषणा के तहत सड़क निर्माण की घोषणा की गई थी। लेकिन, लंबे वक्त के बाद भी सड़का निर्माण होने तो दूर अब तक टेंडर तक नहीं हो पाए हैं। सड़क निर्माण कार्रवाई पूरी होने से नाराज युवकों ने यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत को मिलने देहरादून पहुंच गए।

नवयुवकों ने अपने गांव तक सड़क मार्ग बनाने के लिए यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि खनेड़ा गांव के लिए पूर्व में मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत मोटरमार्ग स्वीकृत हो रखा है, लेकिन अब तक मार्ग निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया भी शुरू नहीं की गई है, जिससे ग्रामीणों में सम्बंधित विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। मोटरमार्ग न होने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

खासकर गर्वबती महिलाओं को तो जान जोखिम में डालकर अस्पताल पहुंचाया जाता है। युवाओं के आग्रह पर यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने तत्काल लोक निर्माण विभाग बड़कोट को लिखित रूप में निर्देशित किया कि खरादी-खनेड़ा मोटरमार्ग पर इसी माह से प्रथम चरण के कार्य की शुरुआत करें। ज्ञापन देने वालों में अनित चौहान, पुष्कर राणा ,लक्ष्मी राज राणा, दिपेन्द्र रावत ,प्रदीप, सरबिन,कपिल आदि लोग शामिल थे।

शेयर करें !
posted on : September 21, 2021 2:03 pm
error: Content is protected !!