गूगल ने बचाया आपका ‘डाटा’, ये 11 मोबाइल एप प्ले-स्टोर से हटाए

गूगल (Google) ने 11 मोबाइल एप को प्ले-स्टोर से हटा दिया है। हैकर्स इन मोबाइल एप में जोकर नाम का मैलवेयर का इस्तेमाल करके लोगों को अपना निशाना बना रहे थे। इसके अलावा हैकर्स यूजर्स की अनुमति के बिना ही उन्हें प्रीमियम सेवाएं सब्सक्राइब करा देते थे। इन मैलिशियस मोबाइल एप की जानकारी चेक प्वाइंट की रिपोर्ट से मिली है। 

चेक प्वाइंट की रिपोर्ट

चेक प्वाइंट की रिपोर्ट के अनुसार, 2017 से गूगल इन वायरस वाले एप पर नजर बनाए हुए था। हैकर्स इन मोबाइल एप के जरिए यूजर्स को चूना लगाने के साथ-साथ निजी डाटा भी चुरा रहे थे। हालांकि, अब कंपनी ने इन मोबाइल एप को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। इससे पहले कंपनी ने प्ले-स्टोर से 25 मोबाइल एप हटाए थे, जो फेसबुक यूजर्स का डाटा चुरा रहे थे।

ये एप हटाए 

com.imagecompress.android, com.contact.withme.texts, com.hmvoice.friendsms, com.relax.relaxation.androidsms, com.cheery.message.sendsms(दो अलग-अलग रूप), com.peason.lovinglovemessage, com.file.recovefiles, com.LPlocker.lockapps, com.remindme.alram, com.training.memorygame.

ऐसे सेफ करें अपना मोबाइल 

अगर आपको लगता है कि आपके स्मार्टफोन में मैलिशियस मोबाइल एप डाउनलोड हो गया है, तो तुरंत उसे डिलीट करें।
अपने स्मार्टफोन में विश्वसनीय एंटी-वायरस और सिक्योरिटी एप का इस्तेमाल करें। अंजान मोबाइल एप को डाउनलोड न करें। इससे पहले गूगल ने 25 मोबाइल एप्स को प्ले-स्टोर से हटा दिया था। कंपनी ने यह कार्रवाई डाटा चोरी को लेकर की थी। ये सभी फेसबुक यूजर्स का डाटा चोरी कर रहे थे। इनमें से अधिकतर एप्स वीडियो एडिटिंग, फ्लैश लाइट और वॉलपेपर से संबंधित थे।

 

 

शेयर करें !
posted on : July 10, 2020 9:18 am
error: Content is protected !!