मुख्य सचिव और CM को काॅमरेड इंद्रेश मैखुरी ने भेजी प्रवासी उत्तराखंडियों की लिस्ट, की ये मांगें

उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को आधिकारिक ईमेल – [email protected] और [email protected]  के जरिये निम्नलिखित ज्ञापन भेजा है.

महोदय,

इस ईमेल के जरिये दो-तीन बातें कहनी है.

1. देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे उत्तराखंड के लोग जो वापस आना चाहते हैं, उनकी दो लिस्ट एटेचमेंट में हैं, कृपया उक्त लिस्ट का संज्ञान लीजिएगा.

2. राज्य सरकार द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन लाइन नंबर्स के संदर्भ में लोगों की शिकायत यह है कि या तो वे उठते ही नहीं हैं या फिर पुनः कॉल करने को कहा जाता है. यह आपदा का समय है. कृपया अपने अधीनस्थों को निर्देशित कीजिये कि वे लोगों से अतिरिक्त संवेदनशीलता से पेश आयें.

3. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी ने देश के विभिन्न हिस्सों से उत्तराखण्डियों की वापसी के लिए केंद्रीय रेल मंत्री 12 विशेष ट्रेन चलाने की मांग की है. इसमें एक ट्रेन भोपाल से देहरादून की भी मांग की गई है.निवेदन यह है कि ट्रेन इंदौर से देहरादून भी चलनी चाहिए क्योंकि मध्यप्रदेश में जो लोग फंसे हैं उनमें डेढ़ सौ के लगभग लोग इंदौर में हैं, जिनमे होटलों में काम करने वाले कामगार सर्वाधिक हैं.

इंदौर के अतिरिक्त उज्जैन में भी लोग हैं,अन्य जगह पर भी हैं.ट्रेन इंदौर उज्जैन होते हुए भोपाल के रास्ते ,देहरादून जा सकती है.यह सामान्य दिनों का रुट है. ऐसा न होने पर इंदौर व उज्जैन में फंसे लोगों को भोपाल तक 200 किलोमीटर के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करनी होगी.

200 से ज्यादा लोगों के लिए इंदौर व उज्जैन में अतिरिक्त व्यवस्था करने के बजाय ट्रेन को इंदौर से चलाना ही बेहतर होगा.

उम्मीद है इन बातों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए आप आवश्यक कार्यवाही हेतु अपने अधीनस्थों को उचित निर्देश जारी करेंगे.

सहयोगाकंक्षी

इन्द्रेश मैखुरी

गढ़वाल सचिव

भाकपा(माले)

शेयर करें !
posted on : May 3, 2020 12:06 pm
error: Content is protected !!