LIVE छोड़कर भागे CM साहब ! इस बार भी हेडिंग ही बनेगी या नौकरी भी मिलेगी ?

  • प्रदीप रावत (रवांल्टा)

मुख्यमंत्री जी बेरोजगारों के सवालों को देखकर घबरा गए शायद…। अब दूसरी बार लाइव आने पर 1 हजार बार सोचेंगे मुख्यमंत्री जी…। ऐसे ही पावर बनाए रखिए…। ये युवाओं की ताकत है। आपने शायद पहली बार ऐसा सुना और देखा होगा कि किसी राज्य के CM लाइव आते हैं…और जब सवालों को जवाब नहीं दे पाते…तो LIVE छोड़कर भाग जाते हैं…। यह कारनाम कहीं और नहीं…केवल अपने उत्तराखंड में ही संभव है…। अद्भुत प्रतिभा के धनी हैं…अपने साबह…। गजब…युवाओं ने सीएम के फेसबुक से लाइव वीडियो हटाने के बाद इस आर्टिकल के शुरूआत में लिखी गई लाइनों जैसे कई प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया में दी हैं…। युवा समझदार हैं…। वो हर बात को समझते हैं, इसीलिए तो विपक्ष पर भी ‘अंधेर नगरी, चैपट राजा, विपक्ष सोया है पीकर गांजा’ लिखकर तंज कसा है…। बहरहाल अब नौकरी की तरफ लौट आते हैं…।

CM साहब पर लाइव छोड़कर भागने का आरोप हमार कतई नहीं हैं…। बात नौकरी की तो करेंगे ही, लेकिन पहले ये बताना जरूरी है कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने सीएम त्रिवेंद्र रावत को एक तरह से भगोड़ा ही कह दिया…। चलो नौकरी की ओर लौटते हैं…। वो क्या है कि उत्तराखंड के अखबारों और न्यूज पोर्टलों में फिर से नौकरी आई है बल…। बल इसलिए कि सरकार ने 300 भर्तियों का फिर से एलान किया है…। भगवान करे ये वाला भी पहली वाली भर्तियों की तरह झूठ और ठगी करने वाला ना हो…। वैसे बेचारे हमारे बेरोजगार दगड़ियों को तो आदत ही पड़ गई बल…। अब उनको ज्यादा बुरा नहीं लगा कि फिर से सरकार उनके साथ मजाक तो नहीं कर रही…?

सरकार ने नगर निकाय और लेखा विभाग में भर्ती निकालने की विज्ञप्ति जारी करने की तैयारी कर ली है…ऐसा हम नहीं खबरें कह रही हैं…। वैसे खबरें कई बार झूठी ही होती हैं…। खासकर उत्तराखंड सरकार की नौकरियों का एलान…। ये एलान होता तो किसी जंग की तरह है…लेकिन, होता कुछ नहीं…फ्यूज पटाखे की तरह बस फुस्स…फुस्स ही करता रहता है…। कई बार तो आकाश बाण (राॅकेट) भी बोतल से आसमान में जाने के बजाय…नीचे की तरफ मुड़ जाता है…। इस चक्कर में लोगों की मवासी तक घाम लग जाती है…। त्रिवेंद्र चचा की भर्तियां भी इसी आकाश बाण की तरह ही हैं…। पता ही नहीं चलता कब किसी पुराने संदूक में सबसे नीचे दब जाएं…।

…पर ये सोशल मीडिया भी बड़ी खराब चीज है…। अब देखो तो त्रिवेंद्र चचा बेचारे परेशान हैं…इधर लोग जबरदस्ती उनकी खींच रहे हैं…टांग खींच रहे हैं…कोई पतलून थोड़े खींचेगा बल…। सुनो दोस्तों…जोश और होश दोनों कायम रहे…। 2022 में मोदी से फिर आएंगे वोट मांगने…। पिछली बार डबर इंजन की सरकार दी थी, तो उसका ये हाल है…। अबकी कहीं राफेल वाली सरकार देने की घोषणा ना कर दें…और आप लोग भी बस राफेल-राफेल के नारे ना लगाने लगें…। जय श्री राम तो बोल ही सकते हैं…वो कोई इनके थोड़े हैं…। राम तो सबके हैं…अपने-अपने हैं…एकदम पर्सनल…। त्रिवेंद्र चचा को आप लोगों ने तो धरातल पर ही ला दिया…। कहते हैं ना जमीन दिखा दी…।

शेयर करें !
posted on : July 28, 2020 11:18 am
error: Content is protected !!