Big Breaking : उत्तराखंड में कोरोना के 6 नए मामले, इन जिलों में सबसे ज्यादा केस

देहरादून : कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। उत्तराखण्ड राज्य के जनपद देहरादून में 4 और जनपद उधमसिंह नगर में कोरोना के 2 नये मामले सामने आये हैं। जिसके बाद उत्तराखंड राज्य में अब कुल मामले बढ़कर 88 हो गये हैं.

शनिवार को देहरादून और ऊधमसिंह नगर में छह नए संक्रमित मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा है। देहरादून में मिले चार संक्रमित मरीजों में एक महिला, 10 व 15 साल के दो बच्चे और 49 साल का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग रिपोर्ट के अनुसार संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से इन लोगों में संक्रमण फैला है। ऊधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर और काशीपुर में दो युवकों में कोरोना का संक्रमण मिला है। प्रदेश में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 88 हो चुकी है। 

 

शेयर करें !
posted on : May 16, 2020 9:28 am
error: Content is protected !!