उत्तराखंड: STF और साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई, झारखंड में जाकर दबोचे साइबर ठग

देहरादून: उत्तराखंड STF और साइबर सेल लगातार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। एसटीएफ ने साइबर ठगी के एक और मामलों में बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में एसटीएफ टीम ने झारखंड में जाकर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।

STF और साइबर पुलिस की संयुक्त टीम ने झारखंड के गिरिडीह में जाकर ठगों को दबोचा है। साइबर सेल को देहरादून की वसंत विहार कॉलोनी निवासीप्रमोद कुमार ने शिकायत की थी। बदमाशों ने सिम की केवाईसी के नाम पर उनको ठगी का शिकार बनाया था।

साइबर ठगों ने उनसे बड़ी चालाकी से सिम KYC के नाम पर ऐनी डेस्क डाउनलोड कराया और फिर ऐनी डेस्क के जरिए मोबाइल में सेंध लगाकर उनके खाते से 21 लाख रुपये उड़ा लिए। साइबर धोखाधड़ी में मास्टरमाइंड साइबर अपराधी अमन मंडल थाना हीरोडीह, जनपद गिरिडीह, झारखंड का रहने वाला था।

साइबर सेल ने साइबर ठग की पूरी जानकारी निकाली और फिर एसटीएफ के साथ एक टीम का गठन कर झारखंड में अमन मंडल के ठिकाने पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से मोबाइल फोस, 2 सिम कार्ड, 5 बैंक पास बुक, 2 फर्जी आधार कार्ड, 3 एटीएम कार्ड्स, किसान कार्ड्स और अन्य कई जाली दस्तावेज भी मरामद किए गए हैं।

शेयर करें !
posted on : October 6, 2021 9:58 am
error: Content is protected !!