उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट जारी, आज भी 995 नए मामले

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का विस्फोट जारी है। उत्तराखंड में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। आज भी प्रदेश में 995 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 29221 तक पहुंच गया है।

Breaking : उत्तराखंड में खतरनाक हुआ कोरोना, लगातार दूसरे दिन 1 हजार से ज्यादा मामले

645 लोग आज ठीक हुए और ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 19428 पहुंच गया है। राज्य में 9294 एक्टिव केस हैं। 388 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। 

BIG NEWS : Corona ने तबाह कर दी उत्तराखंड के गांवों की अर्थव्यवस्था, SBI के सर्वे में खुलासा

अल्मोड़ा से 14, बागेश्वर से 7, चमोली से 8, चंपावत से 10, देहरादून से 281, हरिद्वार से 161, नैनीताल से 110, पौड़ी गढ़वाल से 43, पिथौरागढ़ से 39, रुद्रप्रयाग से 5, टिहरी गढ़वाल से 29, उधम सिंह नगर से 271, उत्तरकाशी से 17 नए मामले सामने आए हैं।

 

शेयर करें !
posted on : September 11, 2020 2:36 pm
error: Content is protected !!