उत्तराखंड में कोरोना के 463 नये मामले, 19 मौते, 380 पहुंचा ब्लैक फंगस का आंकड़ा

देहरादून : उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 463 मामले सामने आए हैं, जबकि 19 संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में आज 695 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 5,021 रह गई है।

प्रदेश में अब तक 3 लाख 36 हजार 616 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख 18 हजार 930 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक प्रदेश में कुल 6,928 लोगों की जान जा चुकी है।

प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 93 रह गई है। वहीं आज 38,338 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

आज जिलेवार आंकड़े:

अल्मोड़ा 30

बागेश्वर 22

चमोली 12

चम्पावत 25

देहरादून 124

हरिद्वार 93

नैनीताल 53

पौड़ी 13

पिथौरागढ़ 45

रुद्रप्रयाग 08

टिहरी 15

उधमसिंह नगर 20

उत्तरकाशी 03

वहीं प्रदेश में 380 ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 60 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 35 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

शेयर करें !
posted on : June 12, 2021 7:14 pm
error: Content is protected !!