उत्तराखंड से बड़ी खबर : 33 हजार के पार कोरोना का आंकड़ा, आज मिले 1043 केस

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना एक के बाद एक कोरोना वायरस के रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। आज भी लगातार दूसरे दिन कोरोना के 1043 रिकॉर्ड नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक 33016 मामले आ चुके हैं। अकेले देहरादून जिले में ही 385 नए मामले सामने आए हैं।

 

राज्य में 2207 ठीक होकर घर जा चुके हैं। 10374 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक राज्य में 429 लोगों की जान जा चुकी है। लगातार बढ़ते मामले सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रहे हैं। सरकार के सामन पाजिटिव मरीजों के इलाज की चुनौती खड़ी हो गई है।

आज राज्य में अल्मोड़ा में 7, बागेश्वर 3, चमोली में 36, चम्पावत में 20, देहरादून 385, हरिद्वार 224 और नैनीताल में 46 मामले आए हैं। पौड़ी में 23, पिथौरागढ़ 19, रुद्रप्रयाग 5, टिहरी में 24, यूएस नगर में 214 और उत्तरकाशी में 37 नए मामले सामने आए हैं।

शेयर करें !
posted on : September 14, 2020 2:37 pm
error: Content is protected !!