posted on : जून 3, 2022 11:06 am
शेयर करें !

उत्तराखंड: सीएम धामी की चंपावत उपचुनाव में एकतरफा जीत

चंपावत :  मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी की चंपावत उपचुनाव में एकतरफा जीत हुई है। सीएम धामी ने 57 हजार से ज्‍यादा वोट हासिल कर ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है। उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच जिला मुख्यालय के गौरलचौड़ मैदान स्थित वन पंचायत भवन सभागार में शुरू हुई।

जिसके बाद मतगणना से शुरू के चरणों से ही मुख्‍यमंत्री धामी ने बढ़त बनाए रखी। सुबह दस बजे के बाद स्थिति बिल्‍कुल स्‍पष्‍ट हो गई और जीत का ताज पुष्‍कर सिंह धामी के सिर पर सज गया।

सीएम धामी ने चंपावत उपचुनाव में 57 हजार से अधिक मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली। उपचुनाव में 61595 लोगों ने मतदान किया। मुख्‍यमंत्री धामी ने 54212 वोटों से जीत दर्ज की है। उपचुनाव में पुष्कर सिंह धामी को कुल 57268 वोट मिले हैं।

वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 3147, सपा को 409 और निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी को 399 वोट मिले। नोटा के लिए कुल 372 वोट पड़े हैं।

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी की जीत के बाद जश्‍न का माहौल शुरू हो गया। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर गुलाल उड़ाया और ढोल नगाड़ों पर खूब थिरके।

error: Content is protected !!