उत्तराखंड : बस कुछ देर और, बाहर आएंगी 41 जिंदगियां!

उत्तरकाशी: रैट माइनर्स के काम की रफ्तार सबको चौंका रही है। माना जा रहा था कि रैट माइनर्स का काम थोड़ा धीमा हो सकता है। लेकिन, जिस तेजी से रैट माइनर्स ने पाइप के भीतर जाकर मिट्टी को चूहों की तरह खोदा, वह सबको हैरान कर रहा है। माना जा रहा है कि डेढ़-दो घंटों के बीच अच्छी खबर आ सकती है और 41 जिंदगियां बाहर आएंगी।

जिन 41 जिंदगियों को पिछले 17 दिनों से इंतजार कर रहे हैं, आखिर अब वो इंतजार खत्म होने वाला है। रैट माइनर्स की खुदाई के बाद पाइप 57 मीटर पर आर-पार हो गया है। पाइप भले ही आर-पार पहुंच गया हो, लेकिन अब भी मजदूरों को बाहर निकालने में करीब 3 घंटे से ज्यादा का समय लग सकता है।

ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब एक से डेढ़ घंटे में रेस्क्यू टीम मजदूरों तक पहुंच सकती है। इसके लिए सारें इंतजाम कर लिए गए हैं। फंसे मजदूरों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। सभी को अलर्ट पर रहने के निर्देश पहले ही दे दिए गए हैं।

शेयर करें !
posted on : November 28, 2023 1:29 pm
error: Content is protected !!