उत्तराखंड: घूस लेते अधिशासी और सहायक अभियंता गिरफ्तार, फिर चर्चा में IPS अरुण मोहन जोशी

हल्द्वानी : उत्तराखंड में लगातार स्मैक और नशे के सौदागरों के साथ ऱिश्वतखोरों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है। ताजा मामला हल्द्वानी का है, जहां उत्तराखंड विजिलेंस डीआईजी अरुण मोहन जोशी के नेतृत्व में भ्रष्टाचारियों पर लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है।

उत्तराखंड: अधिकारियों से बोले CM पुष्कर सिंह धामी : तीरथ कोई डूबता जहाज नहीं, व्यवहार सुधार लें अधिकारी

एक बार फिर से ऐसी ही कार्रवाई हुई हल्द्वानी में। जी हां बता दें कि आज हल्द्वानी विजिलेंस की टीम ने नेशनल हाईवे हल्द्वानी के अधिशासी अभियंता (ईई) और सहायक अभियंता (एई) को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की इस कार्रवाी से हड़कंप मच गया है। वहीं विजिलेंस की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है।

शेयर करें !
posted on : July 8, 2021 5:55 pm
error: Content is protected !!