उत्तराखंड: अधिकारियों से बोले CM पुष्कर सिंह धामी : तीरथ कोई डूबता जहाज नहीं, व्यवहार सुधार लें अधिकारी

हरिद्वार: तीरथ सिंह रावत को हटाकर मुख्यमंत्री बनाए गए CM पुष्कर सिंह धामी तेजी के साथ ही तीखे तेवर भी दिखा रहे हैं। उन्होंने जहां सबसे पहले मुख्य सचिव को बदलकर नौकरशाही को साफ संदेश दिया कि किसी को भी सीट से बेदखल किया जा सकता है। हरिद्वार में उन्होंने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों को दो टूक कह दिया कि अधिकारी अपनी हद में रहें।

राज्य में नौकरशाही हावी हो रही है। हर कोई अपनी मनमानी कर रहा है। इस पर सरकार भी लगाम लगा पाने में फेल साबित हुई है। CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शपथ ग्रहण के दौरान की बात सामने आई है। कुछ अफसर पूर्व CM तीरथ सिंह रावत के आने पर खड़े नहीं हुए थे। CM ने कहा कि अगर किसी अधिकारी को यह लगता है कि तीरथ सिंह रावत डूबता हुआ जहाज हैं तो यह उनकी गलतफहमी में हैं।

तीरथ सिंसह रावत को सम्मान देते हुए CM पुष्कर धामी ने कहा कि मेरे तीरथ सिंह रावत से 25 साल पुराने संबंध हैं। सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी जिनका व्यवहार ठीक नहीं है, वो अपना व्यवहार सुधार लें। CM ने कहा वह अधिकारियों की बदतमीजी और गलत व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।

शेयर करें !
posted on : July 8, 2021 12:20 pm
error: Content is protected !!