उत्तराखंड ब्रेकिंग : आज ऐसा रहेगा मौसम, इन 3 जिलों के लिए रेड अलर्ट

देहरादून : राज्य में शुरुआत में कमजोर पड़ने के बाद मानसून अब मजबूत होता नजर आ रहा है, जिसका असर भी दिखाई दे रहा है। राज्यभर में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। आज भी राजधानी देहरादून समेत राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है।मौसम विभाग ने राज्य के 3 जिलों के लिए रेड जारी कर संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड में रहने से लिए कहा है।

मौसम विभाग के अनुसार पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिलों में आज बहुत भारी बारिश की संभावना है। जबकि, चमोली बागेश्वर अल्मोड़ा उधमसिंह नगर में भारी बारिश के आसार हैं। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि इन जिलों में छोटी नदियों, नालों के समीप रहने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। इतना ही नहीं मौसम विभाग के मुताबिक मौसम के बदले मिजाज के चलते राज्य के मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की भी संभावना जताई गई है। देहरादून समेत अन्य जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं।

शेयर करें !
posted on : June 18, 2021 8:18 am
error: Content is protected !!