UTTARAKHAND BREAKING : इस गांव में हुआ कोरोना विस्फोट, अब तक 39 लोग पाॅजिटिव

पौड़ी: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन मामलों में इजाफा हो रहा है। गांवों में भी अब फिर से कोरोना पैर पसार रहा है। ताजा मामला पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लॉक के सिलेथ गांव का है। गांव में एक साथ 39 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। इनमें करीब 12 लोग वरिष्ठ नागरिक शामिल हंै। स्वास्थ्य विभाग ने गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर गांव को सील कर दिया है।

बताया जा रहा है कि कोरोना काल में रामलीला का आयोजन किया गया था। पौड़ी जिले के पोखडा ब्लॉक के सिलेथ गांव में 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक रामलीला का आयोजन किया गया था। रामलीला के दौरान कुछ लोगों में खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत पाई गई। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के लोगों की सैंपलिंग की। जांच रिपोर्ट में 39 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में अन्य लोगों की सैंपलिंग कर जांच कर रही है।

मुख्य चिकित्साधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि सिलेथ गांव को कंटेंनमेंट जोन बनाया गया है। गांव में वर्तमान में 285 लोग निवास करते हैं। विगत 7 दिसम्बर को स्वाथ्य विभाग द्वारा उक्त गांव के 86 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिये गये थे। जिसमें से 39 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रभारी चिकित्साधिकारी आरती बहेल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को होम आइसोलेट कर उनको दवाइयां दे रही है। 

शेयर करें !
posted on : December 12, 2020 1:13 pm
error: Content is protected !!