केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, लंबे वक्त से थे बीमार

नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का गुरुवार को निधन हो गया है। उन्होंने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। पासवान की हाल ही में हार्ट सर्जरी हुई थी। उनके निधन की जानकारी उनके बेटे व लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने दी।

चिराग ने ट्वीट कर कहा, ‘पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं।’

रामविलास पासवान ने राजनीति में एक लंबा समय बिताया है। वह वीपी सिंह, एचडी देवेगौड़ा, इंद्रकुमार गुजराल, अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी इन सभी प्रधानमंत्रियों के ‘कैबिनेट’ में अपनी जगह बनाने वाले शायद एकमात्र व्यक्ति थे। पासवान, नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व वाली एनडीए सरकार में इस समय उपभोक्‍ता मामलों तथा खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री मंत्रालय की जिम्‍मेदारी संभाल रहे थे।

05 जुलाई 1946 को खगरिया जिले के शाहरबन्‍नी के एक दलित परिवार में जन्‍मे रामविलास पासवान की गिनती बिहार ही नहीं, देश के कद्दावर नेताओं में की जाती थी। करीब पांच दशक तक वो बिहार और देश की राजनीति में छाये रहे। इस दौरान दो बार उन्होंने लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतों से जीतने का विश्व रिकॉर्ड भी कायम किया।

शेयर करें !
posted on : October 8, 2020 4:04 pm
error: Content is protected !!