उत्तराखंड मौसम अपडेट : इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, रहें सावधान

देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम के करवट बदलने का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक मैदान से लेकर पहाड़ तक लगभग सभी जिलों में बारिश हो सकती है। 14 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

14 जून को राज्य के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उधमसिंह नगर, नैनीताल और चम्पावत जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार व झक्कड़ (वायु गति 60-70 kmph से बढ़कर 80 kmph तक) चलने की संभावना है।  राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार तथा झोंकेदार हवाएं (वायु गति 40-50 kmph) चलने की संभावना है।

15 को राज्य के उपरोक्त जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार तथा झोंकेदार हवाएं (वायु गति 40-50 kmph) चलने की संभावना है ।

16 जून को राज्य के उपरोक्त जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार तथा झोंकेदार हवाएं (वायु गति 40-50 kmph) चलने की संभावना है |

जबकि, 17 जून को राज्य के उपरोक्त जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा झोंकेदार हवाएं (वायु गति 40-50 kmph) चलने की संभावना है |

शेयर करें !
posted on : June 13, 2023 8:32 pm
error: Content is protected !!