UTTARAKHAND : बिना परीक्षा के पास होंगे ये स्टूडेंट्स, नहीं होंगे होम एग्जाम

देहरादून: उत्तराखंड में भी कोरोना का ग्राफ फिर से बढ़ रहा है। राज्य में कोरोना के कुल मामले 85 हजार के करीब हैं। रोजना नए मामलों की संख्या भी बढ़ रही है। कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। इस शैक्षिक सत्र में होम एग्जाम नहीं कराए जाएंगे। पांचवीं से नौवीं और 11वीं के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाएगा। हालांकि प्राइवेट स्कूलों को परीक्षा लेने की छूट दी जाएगी। ये परीक्षायें ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों मोड में हो सकती हैं। इस साल केवल बोर्ड की परीक्षाएं ही कराई जाएंगी।

हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में इस साल सर्दियों की छुट्टीयां भी मुश्किल हैं। आमतौर पर मैदानी इलाकों में एक से 13 जनवरी तक अवकाश रहता है। उच्च पर्वतीय-दइेचय क्षेत्रों में 26 दिसंबर से 31 जनवरी तक छुट्टियां रहती हैं। इस साल कोरोना महामारी की वजह से आठ महीने से ज्यादा वक्त तक स्कूल बंद रहे। सर्दियों की छुट्टियों से माध्यमिक स्कूलों को मुक्त रखे जाने पर विचार किया जा रहा है। बाकी स्कूल फिलहाल बंद ही हैं।

छात्रों ने कोरोना काल में चुनौतियों का सामना किया है, जानकारी के अनुसार, ऐसे में शिक्षा महकमा उन पर परीक्षा लादना नहीं चाहता। माना जा रहा है कि, नौवीं और 11वीं के छात्र बोर्ड परीक्षा को लेकर स्वयं गंभीर रहते हैं। इसलिए उन्हें अगली कक्षा में सीधा प्रोन्नत किया जाएगा। फिलहाल इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। अनुमोदन के बाद इसके आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

शेयर करें !
posted on : December 18, 2020 7:20 am
error: Content is protected !!