उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, 224 नये मामले, 6 हजार के पार कुल आंकड़ा

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज के बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में फिर 224 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 109 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया।

चिंता की बात यह है कि, रिवकरी रेट में भारी गिरावट आई है, अब रिकवरी रेट 58.07 फीसदी रह गया है। अब भी 5,398 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है, पर्याप्त लैब नहीं होने के चलते पेंडिंग सैंपल का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है।

आज अल्मोड़ा में 3, देहरादून 10, हरिद्वार 118, नैनीताल 48, पिथौरागढ़ में 3, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी में 1, उधमसिंहनगर में 30 और उत्तरकाशी में 10 नए मामले सामने आये हैं।

इसके बाद प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6328 तक जा पहुंचा है। इनमे से 3675 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 66 लोगों की मौत हो चुकी है। 38 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 2549 संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।

शेयर करें !
posted on : July 27, 2020 2:50 pm
error: Content is protected !!