UTTARAKHAND : आज की बड़ी खबर, इन 3 जिलों में संपूर्ण कोशिश कर्फ्यू

देहरादून। CM तीरथ सिंह रावत ने CORONA के बढ़ते मामलों को लेकर मंत्रियों के साथ बैठक की थी, जिसमें देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर के जिलों में 10 मई तक पूर्ण कोरोना कर्फ्यू लगाए जाने पर फैसला लिया गया है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने  बताया कि बैठक में देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में पूर्ण  कोविड कर्फ्यू लगाए जाने का निर्णय लिया गया। सभी नगर निगमों में भी कोविड कर्फ्यू लागू होगा। जबकि नगर पालिका मुनि की रेती, स्वार्गश्रम और नैनीताल नगर पालिका में भी कोविड कर्फ्यू 10 मई तक जारी रहेगा ।

सभी जिलाधिकारियों को पावर दी गई है कि वह अपने अनुसार जिले को लेकर निर्णय ले सकते हैं। टिहरी जिले के कोविड नियंत्रण को लेकर प्रभारी मंत्री बनाए गए सुबोध उनियाल ने बैठक के तुरंत बाद टिहरी के जिलाधिकारी को फोन कर टिहरी जिले के सभी कस्बों, सभी ब्लाक मुख्यालयों, तहसील मुख्यालयों, सारे नगर पालिका और नगर पंचायतों में भी कोविड-19 लगाने के निर्देश दिए हैं।

सुबोध उनियाल का कहना है कि बैठक में सरकारी कार्यालयों को बंद करने पर भी चर्चा हुई लेकिन कोविड की लड़ाई को देखते हुए मैन पावर की आवश्यकता के अनुसार 50% कर्मचारियों के साथ सरकारी कार्यालयों को खोलने पर सहमति बनी है। जबकि कोविड-19 वाले इलाकों में राशन की दुकानों को अल्ट्रानेट के तहत खोलने पर फैसला किया गया।

शेयर करें !
posted on : May 5, 2021 10:11 pm
error: Content is protected !!