उत्तराखंड बिग न्यूज : 2 नवंबर से खुलेंगे स्कूल, ये होंगे नियम, SOP जल्द

  • स्कूल में बच्चों की संख्या अधिक है तो वहां शिफ्ट के अनुसार बच्चों को पढ़ाया जाएगा।

  • सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए बच्चों को छह फीट की दूरी पर बैठाया जाएगा।

देहरादून : कोरोना के कारण कई महीनों से स्कूल बंद हैं। उत्तराखंड सरकार ने एक नवम्बर से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया। एक नवंबर को रविवार होने के कारण उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए दो नवंबर से स्कूल खुलने जा रहे हैं। इस दौरान कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। 

Exclusive : उत्तराखंड में वन्यजीव संघर्ष, पर्यावरण व समाज का साझा और गंभीर सवाल…?

सचिवालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक में शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में प्रार्थना सभाएं और खेलकूद सम्बन्धी गतिविधियां नहीं होंगी। शिक्षा सचिव ने कहा कि स्कूलों के संबंध में जल्द ही गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी। डे और बोर्डिंग स्कूलों के लिए अलग-अलग दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

उत्तराखंड में कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब नहीं कटेगा एक दिन का वेतन, यहां देखें हर फैसला

2 नवंबर से खुलेंगे स्कूल

BIG NEWS : स्कूल खोलने पर कैबिनेट का बड़ा फैसला, इस दिन से शुरू होंगी कक्षाएं

कोरोना को रोकने के लिए स्कूलों को सैनिटाइज किया जाएगा। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए बच्चों को छह फीट की दूरी पर बैठाया जाएगा। इसके साथ ही दरवाजे और खिड़कियों को खुला रखा जाएगा। सभी बच्चे और शिक्षक मास्क पहनकर आएंगे। इसके अलावा अभिभावकों की अनुमति से ही बच्चे स्कूल आएंगे। यदि किसी स्कूल में बच्चों की संख्या अधिक है तो वहां शिफ्ट के अनुसार बच्चों को पढ़ाया जाएगा। जो बच्चे स्कूल नहीं आ पाएंगे, उनके लिए ऑनलाइन क्लास जारी रखी जायेगी।

उत्तराखंड के सबसे बड़े भर्ती घोटाले की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक, यहां देखें लिस्ट

वहीं, स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण की भी व्यवस्था की जाएगी। साथ ही कोविड-19 के प्रति जागरूक किया जाएगा। स्कूलों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। स्कूल बसों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा। जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में स्कूलों की निगरानी के लिए समिति गठित की जाएगी।

 

पहाड़ समाचार की खबरों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/JHk9lhlGatF2lrGJDxCwwD

शेयर करें !
posted on : October 17, 2020 4:57 am
error: Content is protected !!