अच्छी खबर : सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, इतने पदों पर होगी भर्ती

देहरादून: सरकार ने विभिन्न विभागों में खाली पदों के लिए भर्ती निकाली है। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने पिछले दिनों ही लंबित रिक्त पदों पर भर्ती के निर्देश दिए थे। उन पर अब भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिसके लिए विज्ञप्ति भी जारी कर दी गई है। 

यहां देखें पूरी विज्ञप्ति…Graduate_Level_1

उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग के द्वारा समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत सहायक समाज कल्याण अधिकारी, राज्य निर्वाचन आयोग के अंतर्गत सहायक समीक्षा अधिकारी, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में सहायक समीक्षा अधिकारी, उत्तराखंड राजस्व परिषद देहरादून के अंतर्गत सहायक चकबंदी अधिकारी, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के अंतर्गत शिक्षक तथा संरक्षक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, पंचायती राज विभाग के अंतर्गत ग्राम विकास अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत सुपरवाइजर, जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत मेंस हॉस्टल इंचार्ज, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के अंतर्गत सहायक स्वागती, उद्योग विभाग के अंतर्गत सहायक प्रबंधक उद्योग और ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत ग्राम विकास अधिकारी के रिक्त पदों पर विज्ञप्ति निकाली है. जिसके लिए 10 नवंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

24 दिसंबर तक आवेदन की अंतिम तिथि रखी गई है जबकि मई में लिखित परीक्षा का कार्यक्रम हनुमान के तौर पर निर्धारित किया गया है.  सहायक समाज कल्याण अधिकारी के 35 पदों, छात्रावास अधीक्षक के 3, निर्वाचन आयोग में सहायक समीक्षा अधिकारी के 1 पद, उत्तराखंड सेवा देने में सहायक समीक्षा अधिकारी के 2, देहरादून के सहायक चकबंदी अधिकारी के 4 पदों पर  भती निकाली है. सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के अंतर्गत एक पद पर डाटा एंट्री ऑपरेटर, पंचायती राज विभाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत सुपरवाइजर, जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत  उत्तराखंड के सहायक के 6-6 पदों पर विभाग के अंतर्गत सहायक प्रबंधक उद्योग विकास विभाग के अंतर्गत ग्राम विकास अधिकारी के 854 पदों पर यानी कुल 8 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू हो जाएगी.

शेयर करें !
posted on : November 6, 2020 11:54 am
error: Content is protected !!