उत्तराखंड : 10 अगस्त तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, मसूरी में नो एंट्री, ये मिली छूट

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू दस अगस्‍त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। वर्तमान में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि 3 अगस्त मंगलवार को सुबह 6 बजे खत्म हो रही है।

हालांकि, अब कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई है, लेकिन सरकार ने कोविड कर्फ्यू जारी रखने का फैसला लिया है। कोविड-19 संक्रमण रोकथाम के दृष्टिगत सप्ताहांत (weekend) पर मसूरी आने हेतु अन्य वाहनों के साथ-साथ दो पहिया वाहनों का प्रवेश भी बंंद रहेगा।

मसूरी केवल उन्ही पर्यटकों को आने की अनुमति होगी, जिनके पास देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 72 घण्टे पूर्व की कोविड नेगिटिव टेस्ट रिपोर्ट तथा मसूरी में होटल की बुकिंग का साक्ष्य उपलब्ध होगा।

इसके अतिरिक्त पर्यटक क्षेत्र सहस्त्रधारा, गुच्चूपानी एवं मसूरी में किसी व्यक्ति को तालाब / नदी / झरने आदि में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। समस्त शासकीय कार्यालयों में सभी समूहों के अधिकारियों/कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति तथा कोविड महामारी के बचाव हेतु आवश्यक सावधानी सुरक्षात्मक व्यवस्था सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष द्वारा सुनिश्चित करायी जायेगी।

शेयर करें !
posted on : August 2, 2021 10:17 pm
error: Content is protected !!