उत्तराखंड : व्यापारियों का कंप्लीट लाॅकडाउन का ऐलान, इतने दिन तक रहेगा बंद

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए दून उद्योग व्यापार मंडल ने अगले तीन सप्ताह तक दो दिन शनिवार और रविवार को पूर्ण रूप से बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। व्यापारियों ने इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और जिलाधिकारी से मुलाकात कर सहयोग भी मांगा। साथ ही तय किया गया है कि बाजार सुबह नौ से शाम सात बजे तक खोला जाएगा। डीएम डाॅ. आशीष श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : परीक्षा में शामिल छात्र निकला कोरोना पाॅजिटिव, 3 घंटे बाद लेने आई एंबुलेंस

बाजार बंद रखने को लेकर बुधवार को दून उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव से मुलाकात की। इस दौरान व्यापारियों ने निर्णय लिया कि अगले तीन सप्ताह तक शनिवार और रविवार को पूर्ण रूप से व्यापार बंद रखा जाएगा। अगले तीन सप्ताह तक बाजार दो दिन शनिवार और रविवार को बंद रहेगा। इस दौरान सैनिटाइजेशन किया जाएगा।

बड़ी खबर : 11 दिनों में 10 लाख कोरोना केस, 50 लाख 20 हजार के पार कुल आंकड़ा

इस संबंध में व्यापारियों ने नगर निगम मेयर सुनील उनियाल गामा से भी मुलाकात की। दून उद्योग व्यापार मंडल की टीम आज मेयर सुनील उनियाल गामा से मिली और शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर चिंता जाहिर की।

Uttarakhand Corona : 36 हजार के करीब कोरोना का आंकड़ा, 447 की मौत

जिसपर मेयर ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए दून उद्योग व्यापार मंडल की शनिवार इतवार की बंदी की कॉल के दौरान सभी प्रमुख बाजारों और सभी वार्डों में सैनिटाइजेशन करवाने और अन्य दिनों में शाम 7 बजे के बाद भी सैनिटाइजेशन करवाने के लिए हामी भर दी।

शेयर करें !
posted on : September 17, 2020 1:14 pm
error: Content is protected !!