उत्तराखंड से बहुत बड़ी खबर : CM तीरथ सिंह रावत की नड्डा से इस्तीफे की पेशकश!

देहरादून : उत्तराखंड की सियासत की इस वक्त बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। खबरों के अनुसार CM तीरथ सिंह रावत आज रात को ही राज्यपाल से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंप देंगे।

खबरों के अनुसार उन्होंने से मिलने का वक्त भी पहले ही मांग लिया है। दिल्ली से देहरादून पहुंचने बाद वो राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप देंगे।

उन्होंने संवैधानिक संकट को वजह बताते हुए अपना फैसला सौंपा है। यह भी खबरें हैं कि विधायक दल की बैठक बुलाने के लिए पार्टी ने आदेश जारी कर दिया है। अब विधायकों में से ही किसी को मुख्यमंत्री चुना जाएगा।

हालांकि अब तक मुख्यमंत्री कार्यालय या खुद सीएम की ओर से इस्तीफा दिए जाने की या इस्तीफे की पेशकश कोई पुष्टि नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट में लगातार खबरें आ रही हैं कि सीएम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से इस्तीफे की पेशकश कर दी है।

जिसमें उन्होंने राज्य में संवैधानिक संकट के चलते चुनाव नहीं लड़ पाने का हवाला दिया है। कयास इस बात से भी लगाये जा रहे हैं कि सीएम तीरथ सिंह रावत ने बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह संसद के मानसून सत्र में हिस्सा लेंगे।

शेयर करें !
posted on : July 2, 2021 7:33 pm
error: Content is protected !!