उत्तराखंड से बड़ी खबर: खलिस्तानी आतंकियों के दो ठिकानों पर NIA की छापेमारी

ऊधमसिंह नगर: कनाड़ा के भारत पर खलिस्तानी आतंकी हत्या का आरोप लगाने के बाद भारत में खालिस्तानी आतंकियों के ठिकानों पर NIA ने छापेमारी शुरू कर दी है। देशभर के विभिन्न ठिकानों के साथ उत्तराखंड में दो जगहों पर NIA ने छापेमार की है।

NIA ने गैंगस्टर और खलिस्तानी-आतंकियों के खिलाफ देश के कई राज्यों में छापेमारी की। गैंगस्टरों की तलाश में NIA ने दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और उत्तराखंड के करीब 50 इलाकों में छापेमारी की है।

उधम सिंह नगर, बाजपुर में एनआई के छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। NIA ने यह कदम आतंकवादियों और ड्रग्स डीलर्ज के बीच साठगांठ को खत्म करने के मकसद से उठाई है। दरअसल, भारत में बैठे आतंकी मददगार विदेशों में रहे रहे आतंकियों और गैंगस्टरों को हवाला चौनल के माध्यम से हथियार और ड्रग्स की सप्लाई करते हैं।

NIA ने यह कार्रवाई ऐसे समय की है, जब कनाडा में खलिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि उनकी हत्या के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने उन्हें कनाडाई नागरिक बताते हुए भारत पर हत्या का आरोप लगाया था।

इस दौरान उन्होंने कनाडा से भारतीय राजनयिक को भी बाहर कर दिया। इसके जवाब में भारत ने भी दिल्ली से कनाडा के राजनयिक को निष्कासित कर दिया और कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवा भी रोक दी।

शेयर करें !
posted on : September 27, 2023 10:16 am
error: Content is protected !!