पिथौरागढ़ से बड़ी खबर : मुनस्यारी में बारिश का कहर, 6 मकान बहे, कई पुल और सड़कें भी तबाह

पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ जिले में बारिश का कहर लगातार जारी है। भारी बारिश के कारण जिले में भारी तबाही मची है। सबसे ज्यादा नुकसान मुनस्यारी में हुआ है। अकेले मुनस्यारी में शनिवार रात को 125 एमएम बारिश होने की बात कही जा रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बारिश ने किस तरह तबाही मचाई होगी।

बंगापानी तहसील के छोरीबगड़ में छह मकान गोरी नदी में बह गए। गोरी नदी मदकोट में चेतावनी लेबल को पार कर चुकी है। थल-मुनस्यारी, टनकपुर- तवाघाट हाईवे मलबा आने से बंद है। चीन सीमा का संपर्क कट चुका है। मुनस्यारी के आसपास तबाही मची है। गनीतम रही कि समय रहते लोगों ने खुद को बचा लिया, लेकिन जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है।

भारी बारिश के कारण आठ दिन पहले चीन सीमा को जोड़ने वाले मार्ग पर बना नया पुल बह गया है। एसडीएम कार्यालय में नाला बह रहा है। चीन सीमा को जोड़ने वाली सभी पुलिया बह गई हैं। जौलजीबी मुनस्यारी मार्ग में सेरा में चक्की के पास आरसीसी पुल और सड़क भी बह गई है।

शेयर करें !
posted on : July 19, 2020 6:13 am
error: Content is protected !!