देहरादून से बड़ी खबर : बिल्डर की मनमानी ने मार डाला, मकान गिरने से 3 की मौत

देहरादून : देहरादूून के चुक्खुवाला क्षेत्र के इंद्रा कॉलोनी में मंगलवार रात बारिश मौत बनकर बरसी। बारिश से सुरक्षा दीवार गिर गई। जिससे मकान ढह गया। हादसे में आठ साल की एक बच्‍ची और दो महिलाओं की मौत हो गई। इसमें एक महिला गर्भवती थी। दो लोग घायल हैं।

चुक्कूवाला मोहल्ले में रात करीब दो बजे पुश्ता ढहने से मलबा एक मकान के ऊपर गिर गया। इससे मकान के अंदर सो रहे दो किरायेदारों का परिवार मलबे के नीचे दब गए। जानकारी के अनुसार, चुक्कूवाला मोहल्ले में एक व्यक्ति द्वारा प्लाटिंग की जा रही है प्लाटिंग के साइड में ठेकेदार द्वारा मोटी सीमेंट की स्लैब रखी हुई हैं। रात को स्लैब मकान के ऊपर गिर गया। पड़ोस में रहने वाले सिद्धार्थ ने बताया कि एकदम रात को तेज आवाज आई।

इससे पहले कोई संभल पाता स्लैब मकान के ऊपर गिर गई और मकान के अंदर सो रहे दोनों परिवार मकान के नीचे दब गए।

इसमें किरायेदार वीरेंद्र कुमार की पत्नी विमला, आठ साल की सृष्टि की मौत हो गयी, जबकि वीरेंद्र का 10 साल का बेटे को रेस्क्यू कर निकाला गया है। वह सुरक्षित है। इसी मकान में किराये पर रह रही है गर्भवती महिला किरन की भी मौत हो गई। किरन के पति समीर चौहान का रेस्क्यू कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। समीर की बहन प्रमिला भी कि मलबे में दब गई।

शेयर करें !
posted on : July 15, 2020 6:05 am
error: Content is protected !!