BIG BREAKING : उत्तराखंड में कई IAS, IFS और PCS अधिकरियों के विभाग बदले, देखें लिस्ट

देहरादून: उत्तराखंड शासन ने राज्य के आईएएस, आईएफएस और पीसीएस अधिकारियों के कार्यों में बड़ा फेरबदल किया है। आईएएस सौजन्या से निदेशक राज्य पर्यावरण सरंक्षण एवं जलवायु परिवर्तन निदेशालय वापस ले लिया है। डाॅ. पी षणमुगम उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग के सचिव का प्रभार वापस लिया गया है। इसके अलावा कई अन्य अधिकारियों के विभागों में भी बड़ा बदलाव किया गया है।

आईएएस युगल किशोर पंत से मिशन निदेशक एनएचएम का पदभार वापस लिया गया। सोनिका सिंह को मिशन निदेशक एनएचएम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। रणवीर सिंह चैहान से अपर सचिव नागरिक आपूर्ति और अपर आयुक्त का पदभार भी वापस लिया गया है। आईएफएस एस.पी. सुबुद्धि को राज्य पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन का निदेशालय का निदेशक नियुक्त किया गया।

साथ ही आईएफएस डाॅ. पराग मधुकर धकाते मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पीसीएस झरना कमठान से उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग के सचिव का प्रभार दिया गया। जबकि पीसीएस प्रताप सिंह शाह को अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले का प्रभार दिया गया है।

शेयर करें !
posted on : June 22, 2020 1:05 pm
error: Content is protected !!