उत्तराखंड ब्रेकिंग: चुनाव आयोग की सख्ती के बाद बड़ा फैसला, IAS अधिकारी को पद से हटाया

देहरादून: चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है। कांग्रेस ने आबकारी आयुक्त की नियुक्ति पर सवाल खड़े किए थे। चुनाव आचार संहिता से ठीक पहले आबकारी सचिव और आयुक्त को पद से हटा दिया गया था। चुनाव आयोग की सख्ती के बाद आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल को पद से हटाने के आदेश जारी हो गए हैं।

उनकी जगह आबकारी सचिव पद पर रविनाथ रमन और आबकारी आयुक्त के पद पर नितिन भदौरिया को तैनात किया गया है। यह भी माना जा रहा है कि बहुत जल्द कुछ और तबादलों और नीतिगत निर्णयों, जिन पर विवाद की स्थिति बनी और शिकायक की गई है, उन निर्णय को बदला जा सकता है।

दरअसल, सरकार ने आचार संहिता लगने से पहले सात जनवरी को आबकारी आयुक्त के पद से नितिन भदौरिया को हटाकर सचिव आबकारी हरिचंद्र सेमवाल को आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार के इस फैसले पर सवाल खड़े किए थे।

चुनाव आयोग के आदेश के बाद सचिव कार्मिक अरविंद सिंह ह्यांकी ने हरिचंद्र सेमवाल को आबकारी सचिव और आबकारी आयुक्त की दोनों जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया। उनके पास शेष विभाग यथावत रहेंगे। जल्द कुछ और बड़े फैसले हो सकते हैं।

शेयर करें !
posted on : January 16, 2022 11:43 am
error: Content is protected !!