Big Breaking : 1 से 15 जुलाई तक होंगी CBSE की बची परीक्षाएं, यहां देखें पूरी डेटशीट

सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा के लिए डेट शीट जारी कर दी है. 12वीं की परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी. इसके साथ ही नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में एक जुलाई से 15 जुलाई तक सीबीएसई 10वीं की परीक्षा होगी. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर कहा कि मैं आप सभी से CBSE की 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूँ। 

मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। 9 जुलाई को बिजनेस, 10 जुलाई को बायोटेक्नॉलजी, 11 जुलाई को ज्योग्राफी, 13 जुलाई को सोशियोलॉजी और 14 जुलाई को पॉलिटिकल साइंस जो सिर्फ नार्थ ईस्ट दिल्ली के लिए होगा. बाकी पेपर ऑल इंडिया के लिए हैं. अंतिम पेपर 15 जुलाई को होगा जिसमें मैथ्स, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री और बयोलॉजी शामिल हैं. ये सभी नार्थ ईस्ट के लिए हैं.

शेयर करें !
posted on : May 18, 2020 8:13 am
error: Content is protected !!