उत्तराखंड: विधायक के भाई और भांजे की दबंगई, प्रधान को गाड़ी से खींच कर पीटा, मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा : रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल के भाई और भांजे के मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन्होंने एक ग्राम प्रधान के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़ित पक्ष की तरफ से दर्जा राज्य मंत्री कैलाश चंद्र पंत ने भी थाने पहुंचकर दोनों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। दूसरे पक्ष ने भी ग्राम प्रधान के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम मिचोली, पोस्ट सीम निवासी संदीप खुलबे ने बीते मंगलवार भतरौंजखान थाने में तहरीर दी है। तहरीर मव उन्होंने बताया कि पीपलमंडी से भतरौंजखान पहुंचने पर विधायक के भाई सतीश नैनवाल और उनके भांजे संदीप बधानी ने रामनगर रोड स्थित वैल्डिंग की दुकान के ठीक सामने उसकी गाड़ी को रोका और बाहर खींचकर उसे बुरी तरह पीट दिया।

साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया तो दूसरे दिन पीड़ित के पक्ष में दर्जा राज्य मंत्री कैलाश पंत अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए।

उन्होंने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग की। करीब दो घंटे बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। हालांकि दूसरे पक्ष ने भी प्रधान के खिलाफ तहरीर दी है, लेकिन उसके खिलाफ अभी केस दर्ज नहीं हआ है।

पुलिस ने प्रधान की तहरीर पर विधायक के भाई और भांजे के खिलाफ धारा 323, 504 और 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।

वहीं, इस मामले मामले में अब पुलिस ने रानीखेत के भतरौंजखान थाना छेत्र में रानीखेत विधायक के भाई और एक ग्राम प्रधान के बीच हुए विवाद में पुलिस ने ग्राम प्रधान के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है। विधायक के भाई की तरफ से ग्राम प्रधान के खिलाफ तहरीर दी गई थी। दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। ग्राम प्रधान ने भी विधायक के भाई और भांजे के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

पुलिस को दी तहरीर में विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल का कहना है कि मंगलवार शाम को वह भतरौंजखान थाना छेत्र में रामनगर रोड पर जा रहे थे। इसी दौरान रामलीला मंच के पास खड़ी एक कार के अंदर से उन्हें गाली सुनाई दी।

जब वह कार की तरफ गए तो कार में ग्राम मिचौली, पोस्ट सीम निवासी संदीप खुल्बे और उसके साथी बैठे थे। सतीश ने उनसे बिना वजह गाली देने का कारण पूछा। आरोप है कि संदीप ने अपने साथियों संग मिलकर सतीश पर जानलेवा हमला कर दिया और गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

शेयर करें !
posted on : April 24, 2024 5:40 pm

One thought on “उत्तराखंड: विधायक के भाई और भांजे की दबंगई, प्रधान को गाड़ी से खींच कर पीटा, मुकदमा दर्ज

Comments are closed.

error: Content is protected !!