उत्तरकाशी : पालीगाड़ के पास 3 दिन से बंद है यमुनोत्री हाईवे, आज खुलेगा या नहीं!

बड़कोटः पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे आज तीसरे दिन भी बंद है। आॅल वेदर रोड़ निर्माण एजेंसी लगातार मार्ग खोलने में जुटी है, समस्या अभी दूर नहीं हुई है। मार्ग तीन अलग-अलग जगहों पर बंद था। दो जगहों से मार्ग खोल दिया गया है, लेकिन अब भी यमुनोत्री हाईवे पर खरादी से आगे पालीगाड़ के पास मार्ग बंद है।

यमुनोत्री हाईवे मलबा और बोल्डर आने से खनेड़ा पुल के पास बंद हो गया था। यह मार्ग गुरुवार सुबह करीब आठ बजे बंद हुआ था। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर लंगासू के पास शुक्रवार रात में भारी बोल्डर आने की वजह से सड़क धंस गई है, जिससे मार्ग संकरा हो गया। पालीगाड़ के पास कई होटल व भवन भी बाल-बाल बचे थे।

गुरुवार शाम तक धरासू बैंड, छटांगा, व कुथनौर में तो हाईवे से मलबा दिया गया, लेकिन पालीगाड़ पुल के पास बंद हाईवे नहीं खोला जा सका। निर्माण एजेंसी के परियोजना प्रबंधक कादिर अहमद ने बताया कि पालीगाड़ के पास मलबा व बोल्डर हटा दिए हैं। लेकिन खनेड़ा पुल के पास कठोर चट्टानी बोल्डर होने के कारण हाईवे खोलने में परेशानी आ रही है। उन्होंने बताया कि आज दोपहर तक मार्ग खोल दिया जाएगा।

शेयर करें !
posted on : May 22, 2021 11:10 am
error: Content is protected !!