उत्तरकाशी : डेड बॉडी लेकर लौटी SDRF की टीम, सभी 12 ग्रामीण भी सुरक्षित

मोरी : SDRF बड़कोट टीम को मोरी ब्लॉक फिताड़ी गांव के जंगलों से लगे बुग्याल में भेड़ पालक की मौत की सूचना मिली थी। यह भी बताया गया था कि गांव के 12 लोग लापता हो गए हैं।

सूचना पर SDRF की टीम गांव पहुंची और डेड बॉडी लेने बुग्याल गई। जहां से SDRF की टीम डेड बॉडी वापस गांव लाई। साथ ही सभी ग्रामीणों को भी सुरक्षित वापस गांव पहुंचाया।

मोरी तहसील के फिताड़ी गांव में बकरियां चराने वाले भेड़ पालक की 2 दिन पहले मौत हो गई थी। फिताड़ी गांव के 12 लोग भेड़ पालक बिरस्तू लाल उम्र को ढूंढने जंगल गए थे।

लेकिन, वो जब वापस नहीं लौटे, तो SDRF जवान और राजस्व विभाग की टीम को भेजा गया। टीम फिताड़ी गांव के सभी 12 लोग और एसडीआरएफ की टीम भीतरी निवासी बिरस्तु लाल के शव के साथ वापस फिताड़ी गांव पहुंच गए। मृतक बिरस्तु लाल के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

शेयर करें !
posted on : September 2, 2021 8:08 am
error: Content is protected !!