उत्तराखंड: उत्तरकाशी को अपना घर मानते हैं सुबोध उनियाल: दीपक बिजल्वाण

देहरादून: पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल और वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल विवाद का समाधान हो गया है। इस मामले पर उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण का बयान सामने आया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल उत्तरकाशी को अपना घर मानते हैं। ऐसे में सवाल ही नहीं होता कि वो जानबूझकर अड़ंगा लगा रहे होंगे।

उन्होंने कहा कि विकास के मामले में सुबोध उनियाल हमेशा सकारात्मक रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के मसलों को पहले गंभीरता से समझने की जरूरत होती है। इस तरह के विवाद खड़े नहीं करने चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि वन मंत्री केे पास वो जब भी जिले के किसी विकास योजना को लेकर जाते हैं। उसपर तत्काल कार्रवाई होती है।

उनका कहना है कि सुबोध उनियाल मझें हुए राजनीतिज्ञ हैं। वो जननेता हैं। इस तरह का उनका स्वभाव ही नहीं कि वो विकासकार्यों को रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देश देंगे। साथ ही दीपक बिजल्वाण ने कहा कि अधिकारियों को भी आम लोगों की सहूलियत को देखते हुए फैसले लेने चाहिए, जिससे लोगों को किसी तरह की कोई समस्या ना हो।

शेयर करें !
posted on : January 3, 2024 4:44 pm
error: Content is protected !!