‘स्पर्श गंगा दिवस’ पर गोष्ठी का आयोजन, निदयों को स्वच्छ रखने का संदेश

बड़कोट (उत्तरकाशी): राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से स्पर्श गंगा दिवस के तहत गंगा-यमुना स्वच्छता अभियान पर गोष्ठी की गई। गोष्ठी का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. एके तिवारी ने किया। प्राचार्य डॉ. एके तिवारी ने कहा कि हमें नदियों को स्वच्छ रखने का प्रयास करना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं विभिन्न माध्यमों से समाज को जागरूक करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बी.पी. बहुगुणा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सिद्धांतों, कार्यों पर विस्तार से छात्र-छात्राओं को बताया। कार्यक्रम का संचालन किया छात्र अखिलेश बीएससी द्वितीय वर्ष ने गंगा स्पर्श कार्यक्रम की भूमिका पर विचार व्यक्त कर किया। साथ ही छात्रा शिवानी कंडवाल ने भी नदियों की साफ-सफाई एवं कूड़े के निस्तारण में समाज को भागीदार बनाने पर जोर दिया।

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी संगीता रावत ने कहा कि हमें समाज को जोड़कर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाना चाहिए। डॉ. जेसी रस्तोगी ने बताया कि कूड़े के निस्तारण के लिए जैविक और अजैविक कूड़ा और ई-कचरा को अलग रखकर उसका निस्तारण किया जा सकता है। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. डीएस मेहरा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत छात्र छात्राओं को समाज को जोड़ते हुए अपने कार्यक्रम करने चाहिए।

इस अवसर पर अवसर डॉ. पुष्पांजलि आर्य, डॉ. विजय बहुगुणा, डॉ. बीएल थपलियाल, डॉ. विनय शर्मा, डॉ. भारती, डॉ. अर्चना कुकरेती, रीना चैहान, राहुल राणा, अखिलेश नेगी, पूनम कुमारी, शीतल चैहान, राकेश रमोला समेत अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

शेयर करें !
posted on : December 17, 2020 12:42 pm
error: Content is protected !!