उत्तरकाशी: शहीद राजेश चमियाल के आंगन की मिट्टी लेने बिगराड़ी गांव पहुंची शहीद सम्मान यात्रा

बड़कोट: शहीद सम्मान यात्रा आज उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक के ग्राम बिगराड़ी में पहुंची। इसके तहत जिला प्रशासन की टीम शहीद सम्मान रथ के साथ बिगराड़ी गांव पहुंची। जहां ग्रामीणों ने उनका ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। रथ के साथ पहुंचे अधिकारी शहीद के आंगन की मिट्टी लेकर वापस लौट आए।

 

उससे पहले मंत्रोच्चार के बीच पंडित विजल उनियाल ने शहीद राजेश चमियाल के परिजनों और ग्रामीणों की मौजूदगी में उनके आगंन से मिट्टी निकाली और उसे कलश में भरा। कलश में भरने के बाद शहीद सम्मान यात्रा रथ के साथ आए अधिकारियों को सौंपा गया। शहीदों की स्मृति में देहरादून में सैन्य धाम बनाया जा रहा है। यह मिट्टी यहीं लाई जाएगी।

इस दौरान लोगों ने शहीद राजेश चमियाल को श्रद्धांजलि भी दी। इस माके पर उनके पिता उपेंद्र चमियाल, मां और भाई विनोद चमियाल, चाचा चैन सिंह चमियाल, रुकम सिंह रावत, गजेंद्र सिंह रावत, जयेंद्र सिंह चमियाल, बिपिन सिंह चमियाल, अनिल चमियाल समेत बढ़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

शेयर करें !
posted on : November 17, 2021 4:48 pm
error: Content is protected !!