गंगोत्री विधानसभा में पहली पसंद बने कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण, जगह-जगह उमड़ रहा हुजूम

उत्तरकाशी : गाजणा क्षेत्र भ्रमण के पहले दिन आज कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने चौंदियाटगांव, दिखोली, सौड़, लोदाड़ा, भेटियारा के ग्रामीणों के साथ तामेश्वर देवता के प्रांगण में चुनावी सभा कर 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इसके अलावा उन्होंने धौंत्री, कमद बाजार, ल्वारखा, सीरी व ढुंग में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित कर कहा कि गाजणा क्षेत्र की लालघाटी के विकास के लिए उन्होंने हमेशा संघर्ष किया है।

यहां की उपतहसील का मामला रहा हो, जलकुर नदी में बाढ़ सुरक्षा कार्य रहे हो, या सड़क पुल, स्वास्थ्य, शिक्षा के अलावा ITI की स्थापना हो, उन्होंने अपने कार्यकाल में हर क्षेत्र में विकास कार्यों को वरीयता दी है और आज उन्ही कार्यों के आधार पर में आप सबसे वोट की अपील कर रहा हूँ। इस दौरान ग्रामीणों ने सजवाण जी के द्वारा इस क्षेत्र में किये विकास कार्यों को याद कर उन्हें भरपूर समर्थन देने की बात कही और गाजणा क्षेत्र से भारी जनसमर्थन का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रत्येक गांव से सैकड़ों लोगों ने उनके समर्थन में भाजपा व अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा। इस दौरान उनके साथ गाजणा क्षेत्र से पार्टी के पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

साथ ही भटवाड़ी क्षेत्र में आज टकनौर व नाल्डकठूड क्षेत्र के स्थानीय युवाओं द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के समर्थन में भटवाड़ी मुख्यालय में रोड शो व क्षेत्र के बिभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया गया। प्रत्याशी की गैर मौजूदगी में इस क्षेत्र से इस तरह का जनसमर्थन साबित करता है कि गंगोत्री में विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में कांग्रेस की लहर चल पड़ी है। भटवाड़ी क्षेत्र के पाँचगाई, आठगांई, दो गांव व हर गांव में कांग्रेस प्रत्याशी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा कि सजवाण जी हर सुख दुःख में हर किसी की मदद के लिए खड़े रहे है, विपक्ष में जनता के मुद्दों को प्रखरता से उठाते रहे है। यहां जनता में स्पष्ट रुझान है कि सजवाण जी अपार बहुमत से जीत रहे है।

गंगोत्री से कांग्रेस प्रत्याशी की लोकप्रियता, मिलनसार व्यवहार और दमदार कार्यशैली से प्रभावित होकर हिंदु युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष ग्राम थाती निवासी रमेश पंवार, प्रदेश मंत्री मंजकोट धनारी से वीरेंद्र राणा ने उन्हें अपना समर्थन देकर उनके पक्ष में पार्टी ज्वाइन की। इसके अलावा धनारी मांजफ से सेवानिवृत्त सूबेदार जब्बर लाल मराठा जी ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान नेताला से युवा साथी चंद्रमोहन कंडियाल, रोहित राणा, संजू राणा, नितेश बहुगुणा, उपेंद्र चौहान, धीरज सेमवाल, प्रवेश पंवार ने कांग्रेस की रीति नीतियों एवं पूर्व विधायक की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थामा।

वहीं, उससे पहले बरसाली क्षेत्र के मातली, बड़ेथी, मानसौड़, एवं मनेरा के साथ बाड़ागड्डी क्षेत्र के जसपुर एवं मांडों गांव का भ्रमण कर 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में उनके पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों में भ्रमण के दौरान उनके पक्ष में जबर्दस्त उत्साह दिखा। स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित कर उन्होंने कहा कि जो उत्साह और स्नेह पूरी विधानसभा में उन्हें मिल रहा है उससे निश्चित ही अपार बहुमत से जीत हासिल होगी। उन्होंने भाजपा सरकार के पिछले निराशाजनक 5 सालों का जिक्र कर कहा कि डबल इंजन की सरकार में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है, लोगों की दिनचर्या इन 5 सालों में अर्श से फर्श पर आ गयी है। भाजपा की निरंकुश कार्यप्रणाली से लोग खिन्न है और दिन प्रतिदिन कांग्रेस से जुड़कर अपना समर्थन जता रहे है। उन्होंने कहा कि आपके समर्थन व आशीर्वाद से आगे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी वो पूरी तन्मयता से इस क्षेत्र की दशा और दिशा बदलने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हम जुमला नही काम पर विश्वास करते है और हमने अपने पिछले कार्यकाल में ये करके दिखाया है।

शेयर करें !
posted on : February 5, 2022 6:24 pm
error: Content is protected !!