डिग्री कॉलेज को 2020 में मिली उपलब्धियां, 2021 में नये साल का तोहफा

बड़कोट : राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट के प्राचार्य डाॅ. एके तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय ने विभिन्न क्षेत्रों में एनएसएस, रोवर्स रेंजर्स और एनसीसी क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में ही महाविद्यालय में विभिन्न विषयों में संस्कृत, गृह विज्ञान, भूगोल, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी विषयों में पंजीकृत सभी संस्थागत विद्यार्थियों को दूरदराज इलाके में लाभ प्राप्त हुआ है।

हाल ही में एनसीसी के 50 छात्र-छात्राओं की यूनिट पंजीकृत हो चुकी है। साथ ही सभी एनसीसी के कैडट लगातार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। डा. तिवारी ने कहा कि आने वाले समय में एनसीसी का ‘सी’ सर्टिफिकेट काफी प्रासंगिक होगा।

विभिन्न परीक्षार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभ प्राप्त होगा। जोकि मील का पत्थर साबित होगा। इस पर राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट के प्राध्यापकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। डॉ. डीएस मेहरा, डॉ. युवराज शर्मा, डॉ. विमल प्रकाश भावना, डॉ. बनवारीलाल थपलियाल, डॉ. विनय शर्मा आदि ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।

शेयर करें !
posted on : January 4, 2021 2:44 am
error: Content is protected !!