दीपक ने आसान की डिग्री काॅलेज के स्टूडेंट्स की राह, ऐसे की मदद

  • दीपक की इस मुहिम को लोगों ने स्वागत किया है।

  • जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण लगातार लोगों की मदद करते रहते हैं।

बड़कोट : जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण लगातार लोगों की मदद करते रहते हैं। दीपक इन दिनों खासी चर्चाओं में हैं। राजकीय डिग्री काॅलेज तटाऊ जाने वाले यमुनोत्री हाईवे पर छटांगा ढंगार के पास पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है, जिसके चलते छत्रों को काॅलेज में परीक्षा देने पहुंचना मुश्किल हो रहा था।

छात्रों की इस समस्या का जैसे दीपक को पता चला। उन्होंने तत्काल दो बसों की व्यवस्था कर दी। अब छात्रों को पौंटी पुल से सुनाल्डी, डांडागांव, गोना, ईड़क सराड़ी गड़ोली, पुजेली होते हुए थानकी-भानकी से राजगढ़ी, धराली और डख्यागांव होते हुए इन बसों से काॅलेज पहुंचाया जाएगा।

दीपक की इस मुहिम को लोगों ने स्वागत किया है। साथ ही अभिभावकों ने भी उनका आभार जताया। लोगों का कहना है कि दीपक बिजल्वाण ने शानदार काम किया है। डिग्री काॅलेज जाने के लिए बड़कोट बाजार से विद्यार्थी करीब 8 किलोमीटर को रास्ता रोजाना तय करते हैं। हालांकि इन दिनों कोरोना के कारण काॅलेज बंद है, लेकिन समान्य दिनों यह समस्या बनी रहती है। इससे निजाती दिलाने के लिए दीपक से एक नियमित बस काॅलेज तक चलाने की भी मांग की है।

शेयर करें !
posted on : September 29, 2020 10:30 am
error: Content is protected !!