उत्तराखंड : बाबा काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर दीपक ने कराया नामांकन, यमुनोत्री को बनाएंगे जिला

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने अपना नामांकन करा लिया है। नामांकन कराने से पर दीपक ने बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। उसके बाद जिला पंचायत में अपने कार्यालय गए, जहां कर्मचारियों ने उनका जोरादार स्वागत किया। अपने कार्यालय को नमन करने के बाद नामांकन कराया।

दीपक बिजल्वाण ने कहा कि उनका लक्ष्य यमुनोत्री की जनता की सेवा करना है। इसी लक्ष्य के साथ वो चुनाव मैदान में हैं। इतना ही नहीं दीपक बिजल्वाण ने कहा कि जला निर्माण उनकी प्राथमिकता में हैं। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से विधानसभा में पहुंचने के बाद सबसे पहले जिला निर्माण के लिए आवज उठाएंगे।

दीपक ने विरोधियों पर हमला किया। उन्होंने कहा कि उनको यमुनोत्री विधानसभा में बाहरी बताने वालों को पहले जानकारी जुटो लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा से उनको गहरा नाता है। दीपक ने कहा कि उनका लक्ष्य गरीब को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि वो लगातार गरीबों की सेवा करते आए हैं और करते रहेंगे। युवाओं की बेहतरी के लिए काम करना उनके एजेंडे में शामिल है।

दीपक बिजल्वाण ने कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनको कुर्सी से हटा दिया गया था, लेकिन न्यायालय के आदेश के बाद उनकी पहली जीत हो गई है। उन्होंने कहा कि अब जीत का आगजा हो चुका है। जब चुनाव परिणाम आयोगा तो यमुनोत्री विधानसभा सीट से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे।

error: Content is protected !!