उत्तराखंड : इस गांव में 39 Corona पॉजिटिव, संपर्क में आये लोगों की होगी सैंपलिंग

टिहरी: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थिति यह है कि शहर से गांव तक कोरोना कहर बरपा रहा है। कोरोना अब गांव तक भी तेजी से पांव पसार रहा है। ताजा मामला टिहरी जिले का है। जिले की तहसखील गजा के ग्राम बगीद में 39 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। गजा के प्रशासन ने सभी रास्ते बंद किए कर दिए हैं।

ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी गांव के सभी 40 परिवारों का स्वास्थ्य विभाग की से अनुरोध कर जांच करवाई गई, जिसमें 39 लोग अब तक पाॅजिटिव पाए जा चुके हैं। तहसीलदार रेनु सैनी और तहसीलदार उपेन्द्र सिंह राणा ने मुस्तैदी से ने ड्यूटी करते हुए तत्काल संज्ञान लेकर गांव के अन्य लोगों की सैंपलिंग भी कराई हैए जिनकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

गांव के 39 लोगों के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बार से हड़कंप मचा हुआ है। आसपास के ग्रामीणों और गाजा गांव के लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों का भी चिन्हित किया जा रहा है, जिससे संक्रमण को अन्य गांवों में फैलने से रोका जा सके। गांव में सभी आवाश्यक सामग्री प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही इलाजा भी होम आइसोलेशन में ही शुरू कर दिया गया है।

शेयर करें !
posted on : May 4, 2021 3:09 pm
error: Content is protected !!