Uttarakhand : पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, अब भी कई सड़कें बंद

देहरादून: मौसम की मार लगातार जारी है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है। अब भी राज्यभर में 10 स्टेट हाईवे समेत 167 सड़कें बंद हैं। इस बीच मौसम विभाग ने एक बाद फिर अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे प्रदेश के लिए तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के अधिकतर इलाकों में तेज बारिश होने की अधिक आशंका जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पांच अगस्त तक प्रदेश भर के सभी इलाकों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पांच अगस्त के बाद भी पूरे राज्य में अच्छी बारिश होने के आसार हैं।

भारी बारिश के चलते प्रदेश में 10 स्टेट हाईवे समेत 167 सड़कें बंद हैं। जिस तरह से मौसम विभाग की ओर से बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। उससे एक बात तो साफ है कि आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है और लोगों की परेशानियां भी फिलहाल कम नहीं होने वाली हैं।

शेयर करें !
posted on : August 2, 2023 9:55 am
error: Content is protected !!