उत्तराखंड: इतने वोटर पार कर चुके 100 साल की उम्र, इस जिले में सबसे ज्यादा

देहरादून: मतदान भले ही 14 फरवरी को होगा, लेकिन राज्य में अब तक 24 हजार 259 हजार मतदाता वोट डाल चुके हैं। इनमें 13 जिार 130 वोटर्स 80 साल से अधिक उम्र के और दिव्यांग शामिल हैं। साथ ही निर्वाचन ड्यूटी में लगे 11129 कार्मिक भी अपने वोट डाल चुके हैं। इस बार चुनाव में 1557 ऐसे मतदाता भी हैं, जो 100 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं, वो भी वोट डालेंगे।

राज्य में इस बाद 81, 72173 सामान्य और 94,771 सर्विस मतदाता भी शामिल हैं। मतदान के लिए 8624 मतदान केंद्रों में 11697 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इनमें 24 माइग्रेट यानी अधिक ऊंचाई वाले स्थलों से निचले क्षेत्रों में स्थानांतरित मतदान केंद्र भी शामिल हैं। इनमें उत्तरकाशी का एक, चमोली के नौ और पिथौरागढ़ के 14 मतदान केंद्र शाामिल हैं।

100 साल की उम्र पा कर चुके मतदाता
उत्तरकाशी – 12
चमोली – 35
रुद्रप्रयाग – 09
टिहरी – 48
देहरादून – 318
हरिद्वार – 339
पौड़ी – 125
पिथौरागढ़ – 71
बागेश्वर – 38
अल्मोड़ा – 97
चम्पावत – 30
नैनीताल – 94
यूएस नगर – 340
कुल – 1556

error: Content is protected !!