उत्तराखंड: तीर्थ पुरोहितों ने सुबोध उनियाल के आवास के बाहर दिया धरना, मंत्री ने कहा 30 तक हो जाएगा फैसला

देहरादून: तीर्थ पुरोहितों ने कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के आवास के बाहर धरना दिया। उन्होंने सरकार से देवस्थानम बोर्ड वापस लेने की मांग की है। तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि मुख्यमंत्री के साथ ही सुबोध उनियाल ने भी उनसे जल्द फैसला लेने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

आवास के बाहर तीर्थ पुरोहितों ने विरोध में अनोखा विरोध किया। शीर्षासन कर विरोध जताया। तीर्थ पुरोहितों को मनाने सुबोध उनियाल अपने आवास से बाहर आए। उन्होंने पुरोहितों को 30 दिसंबर तक सितंबर तक अंतिम फैसला लेने का भरोया दिया।

इस पर तीर्थ पुरोहितों ने धरना भले ही समाप्त कर दिया हो, लेकिन साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने 30 तक देवस्थानम बोर्ड भंग करने का फैसला नहीं लिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उससे पहले 27 नवंबर को काला दिवस भी मनाया जाएगा।

शेयर करें !
posted on : November 23, 2021 11:53 am
error: Content is protected !!